दुमका : दो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के नये दिग्घी परिसर में मंगलवार को कुलपति डॉ कमर अहसन ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ विवि परिसर में वाहन पार्किग शेड के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया.
विकास पदाधिकारी सुजीत सोरेन ने बताया कि नये विश्वविद्यालय के परिसर में गाड़ी व अन्य वाहन के पार्किंग के लिए दो-दो लाख रुपये की लागत से चार चरण में पार्किग शेड बनाया जायेगा. जिसके लिए पूर्व में ही सरकार द्वारा राशि भेज दी गयी है.
कुलपति डॉ अहसन ने इस निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर शुरू करने के लिए कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया. मौके पर सीसीडीसी डॉ केए अवस्थी, विकास पदाधिकारी सुजीत सोरेन एवं कार्यपालक अभियंता मो इजराउल हक आदि मौजूद थे.