1.12 करोड़ से बना आफ्टर केयर होम पड़ा है उपेक्षित
दुमका : उपराजधानी में 1.12 करोड़ रुपये की लागत से आफ्टर केयर होम के लिए बना भवन बेकार पड़ा हुआ है. शहर से छह–सात किमी की दूरी पर सुनसान जगह पर बनाये गये इस भवन के उद्घाटन किये हुए साल भर से अधिक समय गुजर चुका है.
इस भवन का उद्घाटन बतौर उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सात अगस्त 2012 को किया था. इस आफ्टर केयर होम को बनाये जाने का मकसद ऐसे लोगों को आश्रय प्रदान करना था, जिनकी देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां रख कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना था.
भवन बनने के बाद इसे चालू कराने की पहल केवल कागजों में ही हुई है. पिछले दिनों जब समाज कल्याण विभाग की सचिव मृदुला सिन्हा दुमका पहुंची थी और प्रमंडलीय बैठक की थी, तब उन्होंने इस आफ्टर केयर होम को चालू कराने की बात कही थी. बहरहाल यह भवन उचित देखरेख के अभाव में जजर्र होने लगा है. अंदर धूल की मोटी परत जम गयी है.
असामाजिक तत्वों ने इस भवन के बाहर लग सामान की चोरी भी शुरू कर दी है. बिजली के उपकरण से लेकर पाइप तक उखाड़े जाने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि इतनी बड़ी लागत से वीरान जगह पर बने इस भवन की चहारदीवारी नहीं बनायी गयी है.