बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड झनकपुर पंचायत सतपहरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली बिल में सुधार करने को लेकर सोमवार को विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के समीप हंगामा किया. गांव के 44 लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन देकर विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता राजेश कुमार मिश्र से बिजली बिल में सुधार कराने की मांग की.
ग्रामीण सुबोध गंधर्व, सीताराम राय, मनोहर राय, काली राय, निजामुद्दीन मियां, ज्योति राय, निहारी देवी, सबेरा बीबी, कार्तिक राय, हाकिम मियां, शिवलाल राय, कौशल्या देवी, गोविंद राय आदि ने बताया कि एक माह में दो बिजली बिल एक ही व्यक्ति को दो अलग–अलग गांव के नाम से भेजा गया है. सांपडहर गांव के नाम से दूसरा बिजली बिल सभी ग्रामीणों को भेजा गया है.
कुछ ग्रामीणों ने तो बिल का भुगतान भी कर दिया. सहायक अभियंता राजेश कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को बिल में सुधार कराने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिसका भुगतान हो गया है, दूसरे बिजली बिल में उसका समायोजन कराया जायेगा.