29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि बाजार समिति प्रांगण पथ जर्जर

प्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट कृषि बाजार समिति प्रांगण पथ अपना अस्तित्व खो चुका है. यह पथ दुमका भागलपुर मुख्य पथ तथा जरमुंडी सहित सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के पथ से जुडा है. प्रसिद्ध माता चंचला मंदिर तक श्रद्धालु इस पथ से होकर आते जाते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पथ खास अहमियत रखने के वाबजूद उपेक्षा का शिकार बना […]

प्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट कृषि बाजार समिति प्रांगण पथ अपना अस्तित्व खो चुका है. यह पथ दुमका भागलपुर मुख्य पथ तथा जरमुंडी सहित सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के पथ से जुडा है. प्रसिद्ध माता चंचला मंदिर तक श्रद्धालु इस पथ से होकर आते जाते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पथ खास अहमियत रखने के वाबजूद उपेक्षा का शिकार बना है. यहां का कृषि बाजार का निर्मित भवन का चाहर दिवारी शेड जर्जर और खंडहर बन चुका है. बताते चलें कि इस कृषि बाजार प्रांगण में हाट बाजार नहीं लगता है. किसान कृषि उत्पाद लेकर नहीं पहुंचते हैं. बाजार नहीं लगने की समस्या से इस बाजार प्रांगण को आरंभ काल से जूझना पड़ा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि कई दशक से यह सड़क मरम्मत को लेकर तरस रहा है पर कृषि बाजार समिति निष्क्रिय बनी हुई है………………………….फोटो09 नोनीहाट 1 रजर्जर सड़क.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें