यहां नियमित टीका नहीं मिल पाता है तो फाइलेरिया की दवा कैसे मिलेगी : ग्रामीणप्रतिनिधि, रानीश्वरस्वास्थ्य विभाग की द्वारा 5 से 7 मई तक अभियान चलाकर डोर टू डोर फाइलेरिया दवा का वितरण अभियान फ्लॉप हो गया़ घर-घर तो दूर कई गांवों तक भी फाइलेरिया की दवा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नहीं पहुंचाया गया़ इस अभियान को सफल बनाने के लिए 4 मई को जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ जावेद ने सीएचसी रानीश्वर में स्वास्थ्यकर्मियों व सहियाओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया था़, फिर भी अभियान सफल नहीं हुआ़ वृंदावनी पंचायत के बुधुडीह व पाकुड़तला गांव के अलावा दूसरे पंचायत के कई गांवों के लोगों को भी दवा नहीं मिली है. रानीश्वर के 1,40,000 की आबादी में 20 प्रतिशत आबादी को छोड़ कर शेष सभी लोगों के बीच दवा वितरण किये जाने का लक्ष्य था़ 20 प्रतिशत लोगों में से दो साल के कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं व गंभीर रूप से बीमार लोग शामिल हैं़ बुधुडीह गांव के हरिलाल सिंह व बुधनी पुजहर ने बताया कि यहां नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नियमित टीका नहीं मिल पाता है़ तो फाइलेरिया की दवा कैसे मिलेगाी एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि 7 मई को गुरुवार होने की वजह से उस दिन नियमित टीकाकरण का दिन था़ इसलिए फाइलेरिया का दवा वितरण में बाधा पहुंची है़ जिन लोगों के बीच दवा वितरण नहीं हुआ है़ उन्हें दवा उपलब्ध करा दिया जायेगा़
BREAKING NEWS
बुधुडीह व पाकुड़तला के लोगों को नहीं मिली फाइलेरिया की दवा
यहां नियमित टीका नहीं मिल पाता है तो फाइलेरिया की दवा कैसे मिलेगी : ग्रामीणप्रतिनिधि, रानीश्वरस्वास्थ्य विभाग की द्वारा 5 से 7 मई तक अभियान चलाकर डोर टू डोर फाइलेरिया दवा का वितरण अभियान फ्लॉप हो गया़ घर-घर तो दूर कई गांवों तक भी फाइलेरिया की दवा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नहीं पहुंचाया गया़ इस अभियान को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement