28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीटी प्रशिक्षण 12 से दुमका में

प्रतिनिधि, दुमका प्रेरकों की बैठक शनिवार को सीआरसी कुरूवा में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत चार दिवसीय गैर आवासीय वीटी प्रशिक्षण को लेकर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि 12 मई को आसनसोल बीआरसी कुरूवा, रामपुर, मुड़भंगा, केशियाबहाल एवं मालभंडारो, कड़हरबिल, […]

प्रतिनिधि, दुमका प्रेरकों की बैठक शनिवार को सीआरसी कुरूवा में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत चार दिवसीय गैर आवासीय वीटी प्रशिक्षण को लेकर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि 12 मई को आसनसोल बीआरसी कुरूवा, रामपुर, मुड़भंगा, केशियाबहाल एवं मालभंडारो, कड़हरबिल, कैराबनी पंचायत का प्रशिक्षण प्रखंड विकास भवन दुमका में होगी. जबकि 16 मई से रानीबहाल, दरबारपुर, पाटसिमला में होगा. प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान आदि से सहयोग की अपील की गई है. कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि वीटी प्रशिक्षण के समापन पर वीटी को प्रवेशिका, कॉपी, रबर, पेंसिल, कटर, ब्लैक बोर्ड उपलब्ध कराकर साक्षरता कक्षा का संचालन शुरू कराया जायेगा. मौके पर केआरपी श्रवण कुमार मुन्ना, सनत गोराई, गोपाल मुर्मू, नसीम अंसारी, सुषमा कुमारी, लोतमा देवी, विनोद मंडल, अन्नपूर्णा देवी, चंदन मल्लाह, जयंत जयंतर, बेबी तबस्सुम, मोनिका मरांडी, मेनका सोरेन, राजेश प्रसाद साह, शैलेंद्र मंडल, आशा कुमारी, मेरीली सोरेन, खुर्शीद आलम आदि प्रेरक मौजूद थे. चार पंचायतों में वीटी प्रशिक्षण शुरूजामा. प्रखंड के चार पंचायतों का चार दिवसीय गैर आवासीय वीटी प्रशिक्षण शुक्रवार से आरंभ हो गया है. यह प्रशिक्षण भैरोपुर पंंचायत भवन, नाचनगडि़या पंचायत भवन, खटंगी पंचायत के मध्य विद्यालय परगाडीह एवं ढोढली पंचायत के यूएमएस नकटी में चल रहा है. शेष दो पंचायतों आसनसोल कुरूवा एवं सिकटिया का प्रशिक्षण 12 मई से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें