दुमका : सिदो कान्हो मुमरू विश्व विद्यालय दुमका से संबद्ध छह बीएड कॉलेजों को राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग ने अनुसंशित कर दिया है. कुलसचिव डॉ प्रसून कुमार घोष ने जानकारी दी है कि एनसीटीइ से इन्हें औपबंधिक मान्यता मिल गयी है. इसके बाद एचआरडी ने भी अनुशंसा कर दिया है.
इन कॉलेजों में जसीडीह के डाबरग्राम में स्थित जसीडीह बीएड कॉलेज, चाणक्या शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज मधुपुर, राहत कॉलेज ऑफ एजुकेसन मधुपुर, मोरिजावाला बीएड कॉलेज जसीडीह, हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर एवं मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधुपुर शामिल हैं. इन सभी कॉलेजों को बीएड के सत्र 2015-17 के लिए राज्य के एचआरडी ने अनुमति दी है. पहली बार हिन्दी विद्यापीठ को अनुमति मिली है. सभी कॉलेजों में बीएड की 100-100 सीटें हैं.