केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव दुमका में करेंगी योजना की शुरुआत प्रतिनिधि, दुमकाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक भारतीय के जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा एवं पेंशन स्कीम का लाभ दिलाने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत शनिवार से हो रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता में किया जायेगा. इसी योजना के दुमका में शुभारंभ को लेकर इंडोर स्टेडियम दुमका में शनिवार को संध्या 5:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत तथा राज्य की मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में प्र्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा. इस कार्यक्रम में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सहित इलाहाबाद बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक (मध्य-पूर्व) रांची पार्थो देव दत्ता एवं उप महाप्रबंधक देवघर मंडल के सुदेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. जिला अग्रणी बैंक इलाहाबाद बैंक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं उच्चाधिकारियों की सहभागिता से किया जा रहा है. इलाहाबाद बैंक, दुमका के मुख्य प्रबंधक एस के ठाकुर ने बताया कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिये कृत संकल्प है.
BREAKING NEWS
ओके ::: जन सुरक्षा, जीवन ज्योति और अटल पेंशन योजना की शुरुआत आज
केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत व राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव दुमका में करेंगी योजना की शुरुआत प्रतिनिधि, दुमकाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक भारतीय के जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा एवं पेंशन स्कीम का लाभ दिलाने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत शनिवार से हो रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement