रानीश्वर . रानीश्वर के थाना प्रभारी ईमदाद अंसारी का शिकारीपाड़ा में स्थानांतरण हो जाने से बाद रानीश्वर थाना के प्रभार में वृंदा उरांव है़ ईमदाद अंसारी रानीश्वर में 11 मार्च को योगदान किये थे़ मात्र 55 दिन उनका रानीश्वर में कार्यकाल रहा़ शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी का पदोन्नत्ति हो जाने से ईमदाद अंसारी को शिकारीपाड़ा में नया थाना प्रभारी बनाया गया है़——————–गैस सिलिंडर की चोरीरानीश्वर. रानीश्वर बाजार में गैस गोदाम के पास से एक उपभोक्ता का खाली गैस सिलिंडर चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है़ जानकारी के अनुसार पाटजोड़ गांव के समीर घोष गैस लेने के लिए घर से खाली सिलिंडर लाया था़ गैस गोदाम के कार्यालय के सामने खाली सिलिंडर रखा. इसी दौरान उनका सिलिंडर गायब हो गया़ समाचार भेजे जाने तक संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है़——————-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का खाता खुलारानीश्वर. भारतीय स्टेट बैंक कुमिरदहा शाखा के सौजन्य से बुधबार को कुमिरदहा ग्राहक सेवा केंद्र में शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया़ जिला समन्वयक शांतनु सरकार के उपस्थिति में इन योजनाओं के तहत खाता खोलने की शुरुआत की गयी़ श्री सरकार ने सभी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी मौके पर ग्राहक सेवा संचालक लक्ष्मीकांत दा, आरिफ रसीद, परमेश्वर मरांडी, संजीव मिर्धा, माधाई मंडल आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
दो माह में बदले गये रानीश्वर के थानेदार
रानीश्वर . रानीश्वर के थाना प्रभारी ईमदाद अंसारी का शिकारीपाड़ा में स्थानांतरण हो जाने से बाद रानीश्वर थाना के प्रभार में वृंदा उरांव है़ ईमदाद अंसारी रानीश्वर में 11 मार्च को योगदान किये थे़ मात्र 55 दिन उनका रानीश्वर में कार्यकाल रहा़ शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी का पदोन्नत्ति हो जाने से ईमदाद अंसारी को शिकारीपाड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement