23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बालू घाटों की हुई बंदोवस्ती, 19 करोड़ की लगी बोली

दुमका : दुमका जिलान्तर्गत विभिन्न पंचायतों में अवस्थित बालूघाटों की नीलामी मंगलवार को कर दी गयी. इस नीलामी से कुल लगभग 19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. समाहरणालय में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई यह नीलामी प्रक्रिया शाम के लगभग साढ़े छह बजे तक चली. नीलामी के दौरान […]

दुमका : दुमका जिलान्तर्गत विभिन्न पंचायतों में अवस्थित बालूघाटों की नीलामी मंगलवार को कर दी गयी. इस नीलामी से कुल लगभग 19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
समाहरणालय में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई यह नीलामी प्रक्रिया शाम के लगभग साढ़े छह बजे तक चली. नीलामी के दौरान अधिकतम बोली लगाने वालों से दस प्रतिशत राशि तुरत ले लिया गया. नोटों को गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गयी थी तथा बैंककर्मी को भी डियूटी में लगाया गया था.
अर्जुन, परमवीर व परमेश्वर ने भी लगायी करोड़ की बोली
एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर डाक लेने वालों में धनबाद के विंधवासिनी कॉमर्सियल सर्विस प्रालि के तेज प्रताप सिंह सबसे आगे रहे. तेज प्रताप ने रानीश्वर अंचल के गोविंदपुर पंचायत की डाक 3.01 करोड़ में लिया.
उन्होंने एक और बड़ी बोली जामा के पलासी पंचायत के लिए लगायी और 2.65 करोड़ में इसे भी हासिल कर लिया. तीसरा डाक उन्होंने मसलिया के रांगा पंचायत का महज 1.73 लाख में ले लिया. अजरुन प्रसाद गुप्ता ने 2.65 में बारा पंचायत का, परमेश्वर कापरी ने 1 करोड़ में सरसाबाद पंचायत का, परमवीर मिश्र ने दो करोड़ में हरिपुर पंचायत के बालूघाट को अपने नाम कराया. सुदीप कुमार दे ने 1.30 करोड़ में पाथरा व 1 करोड़ में हरिपुर का डाक लिया.
दो अन्य बड़ी बोली लगाकर राजन प्रसाद ने 2.75 करोड़ में सुखजोड़ा पंचायत का व सिद्दिक आलम ने 2.36 करोड़ रुपये में पेटसार पंचायत के बालूघाट को अपने नाम बंदोबस्त करा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें