दुमका : गांदों के सचिव दोमहानी में आवासीय मिशन स्कूल की लापरवाही से हॉस्टल में रहने वाला 9 वर्षीय छात्र बोयला हांसदा बीमार हो गया. छात्र की हालत जब नाजुक हो गयी, तो छात्र के पिता अमड़ापाड़ा खांडोकटा निवासी बाबुलाल हांसदा को बुलाकर इलाज कराने के लिए सौंपा दिया.
बाबुलाल हांसदा अपने बेटे को लेकर अमड़ापाड़ा ले गया जहां चिकित्सक ने बच्चे की हालत नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया, तो सदर अस्पताल दुमका भर्ती कराया. अस्पताल में उसे ऑक्सीजन पर रखा गया जांच के दौरान चिकित्सक ने पाया कि उसके शरीर में मात्र 2 ग्राम ही ब्लड बचा था. पत्रकार रूपम किशोर सिंह उर्फ बंटी, राजकुमार उपाध्याय, विजय तिवारी ने मिलकर ब्लड बैंक से ब्लड की व्यवस्था कराया.