प्रतिनिधि, रानीश्वरमोहुलबोना पंचायत अंतर्गत मोहुलबोना गांव के निझोरपाड़ा टोला में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत दो पारा शिक्षिका का आपसी विवाद गहरा गया है़ पारा शिक्षिका के आपसी विवाद अब ग्रामीणों तक पहुंच चुकी है़ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए फैसला नहीं होने तक स्कूल में ताला जड़ दिया है़ निझोरपाड़ा स्कूल में एक पारा शिक्षिका सावित्री हांसदा मोहुलबोना पंचायत समिति के सदस्य गणेश सोरेन की पत्नि है, जबकि दूसरी शांति मरांडी गांव के जविप्र दुकानदार चुड़का टुडु की पत्नि है. सावित्री हांसदा स्कूल की सचिव भी हैं़ मिली जानकारी के अनुसार स्कूल चलें चलायें अभियान के समय शांति मरांडी समय से पहले स्कूल से घर चली गयी थी़ सचिव श्रीमती हांसदा ने शांति मरांडी की उपस्थिति पंजी में प्रस्थान करने का समय अंकित कर दिया था़ उसी को लेकर दानांे के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था़ बाद में मामला ग्रामीणों तक पहुंच गया है़ शंाति मरांडी ने सचिव सावित्री हांसदा पर स्कूल में एमडीएम में धांधली करने, छात्रवृत्ति वितरण में व पोशाक खरीद में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है़ प्राप्त जानकारी के मुताविक इस विवाद को लेकर दोनों पारा शिक्षिकाओं के बीच हाथापाई होने की भी खबर है़ घटना के बाद सचिव सावित्री हांसदा ने पंचायत के मुखिया प्रधान मुर्मू से दो दिन की छुट्टी ले ली है़ इस संबंध में रानीश्वर अंचल वन की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एलिजाबेथ हेम्ब्रम ने बताया कि स्कूल में तालाबंदी हुई है कि नहीं इसकी सूचना नहीं है, लेकिन गांव में झंझट चल रहा है़ स्कूल पहुंच कर ग्रामीणों को बुलाया जायेगा और मामला सुलझा लिया जायेगा़———————
BREAKING NEWS
पेज-3// निझोरपाड़ा स्कूल में दो पारा शिक्षिका का विवाद गहराया, ग्रामीणों ने जड़ा ताला
प्रतिनिधि, रानीश्वरमोहुलबोना पंचायत अंतर्गत मोहुलबोना गांव के निझोरपाड़ा टोला में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत दो पारा शिक्षिका का आपसी विवाद गहरा गया है़ पारा शिक्षिका के आपसी विवाद अब ग्रामीणों तक पहुंच चुकी है़ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए फैसला नहीं होने तक स्कूल में ताला जड़ दिया है़ निझोरपाड़ा स्कूल में एक पारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement