छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों में फूटा आक्रोश
सरैयाहाट : मरकुंडा गांव स्थित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने स्कूली ड्रेस व छात्रवृत्ति वितरण नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार को हंसडीहा-देवघर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. छात्रों ने करीब दो घंटा जाम किये रखा. बाद में थाना प्रभारी फगुनी पासवान पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे और दौरान लाठियां भांजी. लाठी घुमाने के क्रम में इसी गांव के एक युवक मणिकांत शर्मा के सिर में चोट लग गयी, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. इसके बाद ग्रामीण उबल पड़े और उनकी पुलिस के साथ कहासुनी होने लगी.
बच्चे पुन: सड़क पर उतर आये. अंत में बीइइओ मो जमालउद्दीन, थाना प्रभारी फगुनी पासवान एवं सीआरपी उदय दत्ता द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
