29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांपचला में हुआ सास, बहु व पति सम्मेलन

दलाही . राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा सांपचाला पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को कलस्टर के विभिन्न गांव के प्रतिभागियों को लेकर एक सास-बहु-पति सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ़ कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्या वीणापानी देवी ने किया़ प्रतिभागियों के बीच क्व ीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगियों में कलस्टर के कुल 32 […]

दलाही . राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा सांपचाला पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को कलस्टर के विभिन्न गांव के प्रतिभागियों को लेकर एक सास-बहु-पति सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ़ कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्या वीणापानी देवी ने किया़ प्रतिभागियों के बीच क्व ीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ प्रतियोगियों में कलस्टर के कुल 32 गांव के 17 सास, 22 बहु व 8 पति उपस्थित थे़ इनलोगों के बीच स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलु के बारे में प्रश्न पूछे गये़ कार्यक्रम में विभिन्न गांव के महिला एवं पुरूष सहित सहिया आखामुनी मुर्मू, आरोती मुर्मू,, पार्वती देवी, एमेली टुडू, टुम्पा पाल प्रीति राना, आलोती टुडू आदि उपस्थित थे़ ————–आठ से सेविका एवं सहायिका का चयनदलाही . मसलिया प्रखंड क्षेत्र के 14 आगंनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिकाओं के रिक्त पदों में चयन के लिए ग्रामसभा की तिथि जिला समाजकल्याण कार्यालय द्वारा निर्धारित कर दी गई है़ मसलिया प्रखंड में आठ से 15 अप्रैल 2015 तक आमसभा कर चयनित किया जाना है़ बाल विकास परियोजना कार्यालय मसलिया से मिली जानकारी के मुताबिक आठ अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय नवासार में सेविका तथा प्रावि विक्रमपुर में सहायिका पद के लिए आमसभा होनी है़ 9 को कोलाबगान में सेविका, पलासी व झिलुवा में सहायिका, 10 अप्रैल को जरूवाडीह व पीपरा टू में सहायिका, 11 अप्रैल को भूल व गोलपुर में सेविका, 13 अप्रैल को खैरबनी, धोवना हरिनबहाल एवं जरगरी में सेविका पद के लिए तथा 15 अप्रैल को मसानजोर में सेविका एवं रंागाटांड़ में सहायिका पद के लिए आमसभा किया जाना है़ इसके लिए पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें