30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. पारा शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मसलिया . प्रखंड संसाधन केंद्र मसलिया में अधीगम संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत सोमवार को तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण आरंभ हुआ. इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विवेकानंद यादव, राजेश कुमार मंडल, विपीन कुमार व राजेश प्रसाद झा ने 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे. वर्ग तृतीय, चतुर्थ, पंचम में पढ़ने वाले विद्यार्थिंयों को हिंदी, […]

मसलिया . प्रखंड संसाधन केंद्र मसलिया में अधीगम संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत सोमवार को तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण आरंभ हुआ. इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विवेकानंद यादव, राजेश कुमार मंडल, विपीन कुमार व राजेश प्रसाद झा ने 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे. वर्ग तृतीय, चतुर्थ, पंचम में पढ़ने वाले विद्यार्थिंयों को हिंदी, गणित, पर्यावरण एवं अंगरेजी विषयों पर गतिविधि आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने आदि क े बारे में प्रेरित किया जायेगा. प्रशिक्षण में निलीमा दे, सरस्वती रानी मंडल, गणेश मोहली, गरिमा यादव, राजेश हांसदा, रामजीवन टुडू, समीर मंडल, परेश मंडल, जितेंद्र भगत, नेपाली सिंह, सुजाता दे, प्रभुल्ल कुमार मंडल, उत्पल राय, सलील कुमार दे, कलीमुद्दीन अंसारी, ललिता सोरेन, सव्यसाची यादव, रूपसल मरांडी, मीरू सोरेन, सोनाराम बेसरा, विकास कु मार, सुबीर कुमार नंदी आदि मौजूद थे.————-फोटो-23 डीएमके /मसलियाबीआरसी भवन मसलिया में प्रशिक्षण करते शिक्षकगण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें