मसलिया . प्रखंड के मोहनपुर अस्पताल में चिकित्सकबहाल करने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में हथियापाथर पंचायत की मुखिया शारदा मरांडी, उपमुखिया योगेंद्र मुर्मू, वार्ड सदस्य काशीनाथ हांसदा, गौतम कुमार साहा, हेनोलाल मुर्मू, ग्रामीण सहदेव मरांडी, संजीव मुर्मू, दिलीप हेंब्रम, रमेश टुडू, शिवलाल हांसदा, अनिल बेसरा, संजय टुडू, युनूस मियां, गौराचांद मंडल, राजीव दास, बासुदेव साहा, प्रबीर कुमार नंदी, संतोष धीबर, बिनय धीबर सहित 34 लोग शामिल है.ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया कि मसलिया प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के मोहनपुर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन दो दशक से यहां डॉक्टर का पद रिक्त है. एक नर्स पदस्थापित है. वह भी कभी-कभार ही गांव में आती है. यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है. फिर भी केंद्र में सरक ारी चिकित्सक नहीं रहने के कारण मरीजों को इलाज के लिए 50 किमी सिउड़ी व 40 किमी दूर दुमका अस्पताल जाना पड़ रहा है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर को प्लस टू का दर्जा देने का भी अनुरोध किया गया है. हथियापाथर पंचायत से चारों ओर 25 किमी में एक भी कॉलेज नहीं है. जिस कारण गरीब घर के बच्चें इच्छा रहने के बावजूद भी हाइस्कूल पास करने के बाद कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. यह क्षेत्र शिक्षा की दृष्टि में अति पिछड़ा है.
ओके…. स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर ग्रामीणों ने उठायी आवाज
मसलिया . प्रखंड के मोहनपुर अस्पताल में चिकित्सकबहाल करने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में हथियापाथर पंचायत की मुखिया शारदा मरांडी, उपमुखिया योगेंद्र मुर्मू, वार्ड सदस्य काशीनाथ हांसदा, गौतम कुमार साहा, हेनोलाल मुर्मू, ग्रामीण सहदेव मरांडी, संजीव मुर्मू, दिलीप हेंब्रम, रमेश टुडू, शिवलाल हांसदा, अनिल बेसरा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement