रानीश्वर . प्रखंड परिसर के उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र भवन परिसर में सोमवार को बाल विकास परियोजना की ओर से डायन प्रथा उन्मूलन हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता एलबिना बेसरा ने उदघाटन किया़ श्रीमती बेसरा ने कहा कि डायन प्रथा समाज की कुरीति है़ डायन प्रथा को मिटाने के लिए समाज को शिक्षित करना होगा़ उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में डायन प्रथा को दूर करने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा़ कार्यशाला में आंगनबाड़ी केंद्र जयपहाड़ी की सेविका सोनामुनी मुर्मू के पहल पर ज्योति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इनमें सतती बेसरा, पकु टुडू, सोनाली मरांडी, सकोदी मुर्मू, रानी हेंब्रम, दीपा मुर्मू, मोटकी मरांडी, माईनो मुर्मू, शिखा हांसदा, लुपसी हांसदा आदि ने हिस्सा लिया. मौके महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा देवी, दीपाली दास, बिटिया हांसदा, एलिजाबेथ किस्कू मौजूद थे. ——————-फोटो 23 डीएमके/रानीश्वर 5व 65़ डायन प्रथा उन्मूलन कार्यशाला में उपस्थित सीडीपीओ व अन्य6़ नुक्कड नाटक प्रस्तुत करती एसएचजी की महिलाएं
ओके… डायन प्रथा उन्मूलन हेतु कार्यशाला आयोजित
रानीश्वर . प्रखंड परिसर के उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र भवन परिसर में सोमवार को बाल विकास परियोजना की ओर से डायन प्रथा उन्मूलन हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता एलबिना बेसरा ने उदघाटन किया़ श्रीमती बेसरा ने कहा कि डायन प्रथा समाज की कुरीति है़ डायन प्रथा को मिटाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement