– आनंद जायसवाल –
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के लिए सामानों–उपस्करों की खरीद तो कर ली है, लेकिन उसकी उपयोगिता सुनिश्चित नहीं की गयी है. सभी तेरह स्नातकोत्तर विभाग को पिछले साल अगस्त–सितंबर महीने में साढे छह लाख रुपये करके उपलब्ध कराये गये थे.
इससे डेस्कटॉप, लैपटॉप, एलसीडी, फ्रीज, प्रिंटर, फोटोस्टेट मशीन, अलमीरा के अलावा लगभग एक लाख–लाख रुपये के स्मार्ट बोर्ड की खरीद की गयी थी. इतना ही नहीं यूजीसी से मिले इस 6.5 लाख रुपये के अतिरिक्त तीन महीने पूर्व सभी विभागों को अपने कमरे को भी दुरुस्त करने (रंग–रोगन) व आवश्यक मरम्मति कराने के लिए पचास–पचास हजार दिये गये थे.
इसका उपयोग कराने में भी कई विभाग सुस्त रहे हैं. कई विभाग ने तो राशि से उपस्करों की खरीद तो कर ली है, लेकिन उन विभाग के पास अपना कोई स्वतंत्र कक्ष नहीं है. ऐसे विभाग के सामान भी बेकार ही पड़े हुए हैं.
अंग्रेजी विभाग को छोड़ दें, तो कायदे से किसी भी विभाग ने क्लासरुम को आधुनिक बनाने में दिलचस्पी दिखायी है. हालांकि अब तक इसी विभाग में चंद कक्षायें स्मार्ट बोर्ड पर संभव हो सकी हैं.
अन्य विभागों में तो स्मार्ट बोर्ड, जेरोक्स मशीन, पोडियम आदि धूल फांक रहे हैं. ब्रॉडबैंड के कनेक्शन हैं, लेकिन कई दिनों से बंद हैं. उसे भी दुरुस्त कराने में किसी की दिलचस्पी नहीं दिखी. पड़े–पड़े कंप्युटर के एंटीवायरस व दूसरे साफ्टवेयर भी आउटडेटेड होने की स्थिति में हैं.