दुमका: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगमन पर वाम दलों के आह्वान पर 24 जनवरी को दुमका में भी विरोध मार्च किया जायेगा. माकपा के जिला सचिव एतेहशाम अहमद, भाकपा माले के जिला सचिव बाबूलाल राय व सदस्य विभीषण राउत ने संयुक्त रूप से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से भारतीय एकता व अखंडता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.
अमेरिका की गलत नीतियों के चलते पश्चिम एशियाई देश के देश सीरिया, जॉर्डन, यमन, फिलिस्तीन आज दहशतगर्दो की चपेट में है. इन्होंने कहा कि ओबामा के दौरे के दौरान भारत सरकार उनके साथ कई समझौते करेगी. उन समझौतों से मजदूर किसानों पर हमले और तेज होगें. कहा कि अमेरिका कभी भी भारत का हमदर्द या दोस्त नहीं हो सकता.
अमेरिका की आर्थिक नीतियों का अनुसरण पहले मनमोहन सरकार और अब मोदी सरकार कर रही है. जिससे मजदूर वर्गों के ऊपर हमले तेज होंगे. अमेरिका की नीतियों का अनुसरण जिस प्रकार मोदी सरकार कर रही है. उसका असर साफ दिख रहा है. सरकार यूरिया व बीज पर से सब्सिडी हटा रही है. इन नेताओं ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के विरोध में सीपीआइ-एम, सीपीआइ-माले, सीपीआइ, आरएसपी, फारवर्ड ब्लॉक तथा एमयुसीआइ ने संयुक्त रुप से अखिल भारतीय स्तर पर विरोध मार्च का कार्यक्रम निर्धारित किया है.