10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर-1// एसकेएमयू: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 424.10 करोड़ रुपये का बजट पारित

संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की सिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 424.10 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया गया. इसमें 139 करोड़ रुपये गैर योजना मद में व 8 करोड़ रुपये आतंरिक स्रोत से योजना मद में व्यय किये जायेंगे. योजना मद में व्यय के लिए 277.10 करोड़ रुपये की […]

संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की सिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 424.10 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया गया. इसमें 139 करोड़ रुपये गैर योजना मद में व 8 करोड़ रुपये आतंरिक स्रोत से योजना मद में व्यय किये जायेंगे. योजना मद में व्यय के लिए 277.10 करोड़ रुपये की अधियाचना राज्य सरकार तथा यूजीसी से की जायेगी. वहीं 3.5 करोड़ रुपये आंतरिक स्त्रोत से जुटाये जायेंगे. कुलपति डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में दिग्घी परिसर में संपन्न यह बैठक काफी हंगामेदार रही. शिक्षकों के इंक्रीमेंट, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को छठे वेतनमान, डी-वन की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र में बदलाव तथा एनसीसीएफ से काम लिए जाने का मामला छाया रहा. पांच लाख रुपये से अधिक के आर्थिक मामलों को वित्त समिति में नहीं लाये जाने को लेकर भी खूब बवाल हुआ. चार घंटे तक चली इस बैठक में भवन समिति, पुस्तकालय समिति, प्रोन्नति, संबंधन व नव शिक्षण, वित्त, क्रय, परीक्षा, विद्वत एवं अभिषद् की बैठकों में लिए गये निर्णय लिया गया. बैठक में प्रोवीसी प्रो डॉ रामयतन प्रसाद के अलावा कई मनोनीत एवं पदेन सदस्य मौजूद थे.——————-21 दुमका 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें