23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में 28 लोगों ने सरेंडर किया राशन कार्ड

कल्याणकारी योजनाओं के लिए मिले सैकड़ों आवेदन, कुछ का ऑन द स्पॉट समाधान

दुमका. दुमका जिले में मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या के निराकरण व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया. कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निराकरण किया गया, जबकि कुछ में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कराने के लिए पहल शुरू करा दी गयी. रानीश्वर प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ शादां नुसरत की उपस्थिति में जनता दरबार लगा. कुल 143 आवेदन मिले. इस दौरान 28 संपन्न लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया. इनमें से 13 के पास लाल कार्ड व 15 के पास हरा कार्ड था. जनता दरबार में अधिकांश आवेदन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संबंधित था. बीडीओ ने संबंधित महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही. योजना का 74 आवेदन, सर्वजन पेंशन के नौ, आवास के 17, केसीसी का एक, मनरेगा जाॅबकार्ड का एक, आय प्रमाण-पत्र का तीन, जाति निवासी का तीन, दाखिल खारिज का दो, पीएम किसान का दो व अन्य तीन आवेदन मिले. सभी आवेदनों का निष्पादन विभागीय नियमानुसार किये जाने का आश्वासन दिया. काठीकुंड में लगे जनता दरबार में 42 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि 61 आवेदन प्राप्त हुए थे. पेंशन के प्राप्त सभी नौ आवेदन का निष्पादन किया गया, जबकि आवास को लेकर दो आवेदन आये. राशन कार्ड के लिए आये 11 आवेदनों में नौ को निष्पादित किया जा सका, जबकि 2 का ऑन स्पॉट निबटारा नहीं हो सका. आधार निबंधन के प्राप्त सभी 13 आवेदन निष्पादित किये गये. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व पेयजल से संबंधित 2 -2 आवेदनों का मौकें पर निपटारा नहीं किया जा सका. जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्र से संबंधी सभी 20 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. पीएम किसान योजना से संबंधित 1 आवेदन का निष्पादन किया गया, जबकि विद्युत मामले से संबंधित 1 मामले का मौके पर निदान नहीं हो पाया. मौके पर उपस्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता अब्दुस सम्मद द्वारा लाभुक सोमेन हेंब्रम को ट्राइसाइकिल दी.. इस दौरान बीडीओ सौरव कुमार, सीओ ममता मरांडी सहित अन्य मौजूद थे. मसलिया में प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो अजफर हसनैन, अंचल अधिकारी रंजन यादव के समक्ष जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्या के समाधान को लेकर आवेदन दिया. 62 आवेदन का निष्पादन किया गया. बाकी 15 आवेदन को निष्पादित के लिए संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है. 41 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि शिकारीपाड़ा में 18 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें तीन आवेदनों का निष्पादित किया गया. प्रखंड से संबंधित राशनकार्ड से संबंधित सात आवेदन में बीपीएल सत्यापन के एक आवेदन, आधारकार्ड में नाम ,पता आदि में सुधार से संबंधित एक आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन के 3 आवेदन व मंईयां सम्मान योजना के 2 आवेदन प्राप्त किया गया . वही अंचल कार्यालय से संबंधित 11आवेदन पड़े. तीन का निबटारा किया गया. जामा में बीडीओ डॉ विवेक किशोर व सीओ अशोक बड़ाइक मौजूद रहे. यहां सर्वजन पेंशन योजना 14, मंईयां सम्मान योजना 29, मनरेगा 3, बीपीएल सत्यापन 13, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सात समेत नौ आवेदन प्राप्त हुए. ऑन द स्पॉट 16 आवेदन का निबटारा किया गया. रामगढ़ में जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित 153 आवेदन अधिकारियों को दिय. अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने कहा कि प्रशासन के इस कदम से सामान्य ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित एवं सुलभ तरीके से मिल रहा है. बिचौलिया संस्कृति भी खत्म हो रही है. इधर, सरैयाहाट में बीडीओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. यहां कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए. इस पर अमल करते हुए मौके पर ही बीडीओ ने 20 आवेदनों का निष्पादित किया. शेष 67 आवेदन को निष्पादित हेतु संबंधित विभाग भेजा गया. मौके पर बीपीओ कन्हैया लाल झा व गौरव कुमार हल्का निरीक्षक रमाकांत गुप्ता सभी हल्का कर्मचारी सहित प्रखंड क्षेत्र दूर दराज से आए लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें