28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

// ग्राम प्रधानों ने की बैठक

प्रतिनिधि, दुमकाग्राम प्रधानों की एक बैठक मंगलवार को जामा अंचल परिसर में हुई. भूषण यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर रोष जताया. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल, राधे श्याम साह, नेपाल साह लक्ष्मी राउत, नंदलाल दर्वे, कामदेव राय, नेपाल दर्वे, धीरेन मंडल, जगन्नाथ गोराई, […]

प्रतिनिधि, दुमकाग्राम प्रधानों की एक बैठक मंगलवार को जामा अंचल परिसर में हुई. भूषण यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर रोष जताया. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल, राधे श्याम साह, नेपाल साह लक्ष्मी राउत, नंदलाल दर्वे, कामदेव राय, नेपाल दर्वे, धीरेन मंडल, जगन्नाथ गोराई, मणिकांत मांझी सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद थे. ……………………………..ग्राम प्रधानों के साथ सीओ ने की बैठकरामगढ़. प्रखंड के विकास भवन में मंगलवार को सीओ सुनील कुमार ने 316 चिरागी गांवों के ग्राम प्रधानों के साथ मासिक बैठक की. जिसमें सीओ ने ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों की जानकारी दी. ग्राम प्रधानों को उनके क्षेत्रों में हो रहे पत्थर उत्खनन, वनों की कटाई, अवैध ईंट भट्टा व कोयला तस्करी में नजर रखने तथा अंचल कार्यालय में जानकारी देने की बात कही. प्रधानों को भूमि लगान तीव्र गति से वसूली कर अंचल में जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में ग्राम प्रधान प्रमुख गाजो कुंवर भी उपस्थित थे. ……………………………………..फोटो/ रामगढ़-बीडीओ———————-‘———————-गोड़टांड़ी पूजा के बाद सोहराय पर्व शुरूरामगढ़. प्रखंड परिसर में आदिवासियों का मुख्य पर्व सोहराय मंगलवार को गोड़टांड़ी पूजन के बाद पर्व आरंभ हो चुका है. प्रखंड परिसर में आदिवासी के पुजारी नायकी मंगल हेंब्रम ने पूजन किया. यह पूजन आदिवासी समाज में पंरपरागत तरीके से वर्षों से चली आ रहा है. 7 जनवरी से 27 पंचायतों के आदिवासी क्षेत्रों में सोहराय पर्व मनाया जायेगा. मौके पर इंग्लीश लाल मरांडी, हिमांशु मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें