श्रीरामपाड़ा चौक के पास हुई घटनापल्सर बाइक पर सवार दो उच्चके छीन ले गये थैलाथैले में थे लगभग तीन लाख के आभूषणदुकान बंद करने के बाद वापस जा रहे थे घर——————-संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में पल्सर बाइक पर सवार होकर लूट और छिनतई करने वाले अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रही है. सोमवार कह शाम शहर के सब्जी मंडी से सटे श्रीरामपाड़ा चौक में इस गिरोह के अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी को अपना शिकार बनाया और उनके थैले पर झपट्टा मार कर नौ-दो-ग्यारह हो गये. बताया जा रहा है कि उक्त थैले में लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण थे. आभूषण व्यवसायी दिलीप गुप्ता की ज्वेलरी दुकान मेसर्स जयश्री झारखंड ज्वेलर्स धर्मस्थान के ठीक पीछे टीन बाजार में है. दुकान बंद करने के बाद श्री गुप्ता शाम के सात बजे के बाद अपने दुकान के एक स्टॉफ को बाइक में पीछे बिठाकर घर वापस लौट रहे थे. यह थैला स्टॉफ ही पीछे बैठकर हाथ में थामे हुए था. इसी दौरान श्रीरामपाड़ा चौक में मिनर्वा प्रेस के पास मोड़ पर उनकी बाइक जरा धीमी हुई, तो पल्सर बाइक उनकी बाइक के करीब आई और उसमें सवार युवक झपट्टा मारकर थैला लेकर भाग गये. पीछे बैठे स्टाफ के अनियंत्रित होने से दिलीप कुछ समझ पाते, तबतक उनकी बाइक बंद हो गयी. स्टॉफ ने दौड़कर उनके बाइक का पीछा करने का प्रयास किया, पर वे फौरन आंखों से ओझल हो गये. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. दिलीप अपने स्टॉप व सहयोगियों के साथ आवेदन देने थाना पहुंचे थे.
पहला पन्ना// दुमका. आभूषण व्यवसायी से छीनतई
श्रीरामपाड़ा चौक के पास हुई घटनापल्सर बाइक पर सवार दो उच्चके छीन ले गये थैलाथैले में थे लगभग तीन लाख के आभूषणदुकान बंद करने के बाद वापस जा रहे थे घर——————-संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में पल्सर बाइक पर सवार होकर लूट और छिनतई करने वाले अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रही है. सोमवार कह शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement