21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप चलायेगी नशा मुक्ति मुहिम

दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं सोहराय पर्व की तैयारी पर चर्चा की गयी, वहीं शैक्षणिक समस्याओं पर चिंतन करते हुए बीएड कॉलेजों की मान्यता तथा बस भाड़ा में वृद्धि पर चर्चा […]

दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं सोहराय पर्व की तैयारी पर चर्चा की गयी, वहीं शैक्षणिक समस्याओं पर चिंतन करते हुए बीएड कॉलेजों की मान्यता तथा बस भाड़ा में वृद्धि पर चर्चा की गई.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार ने कार्यकर्ताओं से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाने की अपील की. कहा कि 12-23 जनवरी तक नशा मुक्त तथा स्वच्छ पर्यावरण व स्वच्छ भारत अभियान चलाया जायेगा. परिषद के प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मनोज कुमार हांसदा ने एसकेएमयू में बीएड की पढ़ाई अगले सत्र से बंद होने पर चिंता प्रकट की और कहा कि संताल परगना एक गरीब व पिछड़ा प्रमंडल है, अगर यहां बीएड की पढ़ाई समाप्त कर दी गयी तो छात्रों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.
बैठक में इस समस्या से निबटने के लिए तय किया गया कि परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति के माध्यम से झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपेगा. कहा कि अगर इसपर सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं हुई, तो कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.
प्रदेश सह मंत्री गुंजन मरांडी ने जनजातीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेने पर जोर दिया. उन्होंने सात जनवरी को स्थानीय कार्यालय में सोहराय पर्व परंपरागत ढंग से व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की. परिषद् द्वारा भी सोहाराय मिलन समारोह का आयोजन किये जाने की बात उन्होंने कही. इसके लिए आयोजन समिति भी बनायी गयी, जिसमें मनोज हांसदा, मिस्त्री मरांडी, महादेव मरांडी, प्रदीप मुमरू, संतोष मुमरू को सदस्य मनोनीत किया गया है. बैठक में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद किराये में कमी नहीं किये जाने पर रोष जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें