Advertisement
संगठन मजबूत करने का संकल्प
दुमका : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में मनाया गया. जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समारोह की शुरुआत झंडोत्ताेलन कर तथा राष्ट्र गीत वंदे मातरम् गाकर हुई. मौके पर एक समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें जिले के विधानसभा प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया. […]
दुमका : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में मनाया गया. जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समारोह की शुरुआत झंडोत्ताेलन कर तथा राष्ट्र गीत वंदे मातरम् गाकर हुई. मौके पर एक समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें जिले के विधानसभा प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया.
श्री सिंह ने 37 वर्षो बाद जरमुंडी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख की जीत पर बधाई दी. उन्होंने जिले के दुमका, जामा व शिकारीपाड़ा में पार्टी के अब तक खराब प्रदर्शन पर गहन चिंता प्रकट की. इन विधानसभाओं में खराब प्रदर्शन करने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जामा, रामगढ़ एवं रानीश्वर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा 20 जनवरी 2015 तक नये प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को सूचित करने का प्रस्ताव पारित किया. निर्णय लिया गया कि कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक नये वर्ष में प्रत्येक माह के रविवार की जगह शनिवार को होगी. उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रखंड के रानीबहाल, शिकारीपाड़ा, मलूटी एवं रामगढ़ प्रखंड के पथरिया पंचायत से जनसंपर्क तेज करने और हार से सबक लेकर शुद्ध मन से आत्ममंथन करते हुए एवं अपने कमजोरियों को ध्यान में रख कर संगठन को मजबूत करने की सलाह दी.
बैठक में प्रदेश भर में कांग्रेस का सदस्यता अभियान की तिथि 31 दिसंबर से बढ़ा कर 28 फरवरी तक करने तथा 25 फरवरी तक सदस्यता फॉर्म सभी प्रखंडों में जमा करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवनारायण सिंह, बलाय चंद्र लायक, कृष्णानंद झा, डॉ सुशील मरांडी, महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, प्रो मनोज अंबष्ठ, सागेन मुमरू, संजीत सिंह, जयप्रकाश शर्मा, हेमगोपाल दत्ता, पुष्पा हिम्मतसिंहका, मार्शल मरांडी, नोवेल हांसदा, राजीव जायसवाल, राजा मरांडी, शमशाद अंसारी, हबिल मुमरू, कुंदन पत्रलेख, रमनीकांत झा, रविकांत झा, सीताराम मंडल, कृष्णानंद झा, रीतेश कुमार जायसवाल, प्रीतम मंडल, विलयिम टुडू, बाजुन बास्की, खवाजा, जेम्स हेंब्रम, शांति देवी, दीपक मरांडी, लाल कुमार दुबे, सोमनाथ दर्वे, राजू साह, नंद कुमार दत्ता, कृष्णा प्रसाद साह, अमरलता सिंह, श्रीमंत हांसदा, अनवर अंसारी, जगदीश राम, चंपा देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement