दुमका नगर: थाना पुलिस ने शनिवार को एक अभियान चला कर टीन बाजार चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक उन दुकानदारों को चिह्नित किया, जिन्होंने सड़क का अतिक्रमण किया हुआ था. टीन बाजार चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक लगभग दो दर्जन ऐसे दुकानदार चिह्नित भी किये गये.
अभियान का नेतृत्व करने वाले नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मैन रोड पर कई दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी गयी थी कि वे अपने दुकान का सामान सड़क पर न रखें. अनावश्यक रूप से नाली और उसके ऊपर भारी-भरकम समानों को रखे जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा था.
श्री पोद्दार ने बताया कि बक्सा बेचने वाले से लेकर कपड़ा दुकानदार, लोहे के औजार बेचने वाले सड़क पर ही दुकान लगा रहे थे. उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर आवागमन को प्रभावित किया जा रहा था, उन सभी को सूचीबद्ध कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अभियान में एएसआइ मो चांद एवं फागू होरो के अलावा तकरीबन डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे.