संवाददाता, दुमकाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 दिसंबर को दुमका में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर वायुसेना की एक टीम ने दुमका हवाई पट्टी का निरीक्षण किया. वायुसेना की टीम हेलीकॉप्टर से ही दुमका एयरपोर्ट पहुंची थी, जहां 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री पहुंचेंगे और वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उस दिन यहां की जनसभा के बाद वे साहिबगंज जिले के पतना में जनसभा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. जनसभा को लेकर दुमका हवाई अड्डा में शनिवार को कारीगर मंच को अंतिम रूप दे रहे थे, वहीं डी-जोन के लिए बैरिकेडिंग की जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक चार लाख स्क्वायर फीट बैरिकेडिंग के अंदर लोग बैठ पायेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख-सुन पायेंगे. ————एसपीजी और स्थानीय पुलिस तैनातदुमका एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. एसपीजी ने दुमका एयरपोर्ट को अपने जिम्मे में ले लिया है. यहां पारा मिलिटरी और स्थानीय पुलिस बलों की भी तैनाती की जा चुकी है. शनिवार को एयरपोर्ट पहुंच कर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने तैयारी आदि की जानकारी ली तथा वायुसेना के हेलीकाप्टर से पहुंचे अधिकारियों के साथ बातचीत की. ——————-13 डीएमके-09/10/11/12——————–
BREAKING NEWS
पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर// वायुसेना की टीम ने दुमका एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
संवाददाता, दुमकाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 दिसंबर को दुमका में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर वायुसेना की एक टीम ने दुमका हवाई पट्टी का निरीक्षण किया. वायुसेना की टीम हेलीकॉप्टर से ही दुमका एयरपोर्ट पहुंची थी, जहां 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री पहुंचेंगे और वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उस दिन यहां की जनसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement