प्रतिनिधि, मसलियाझारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय समिति महासचिव विजय कुमार सिंह व जामा के पूर्व विधायक मोहरील मुर्मू ने शनिवार को दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसलिया प्रखंड के गांवों का दौरा कर लोगों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के दतियारपुर, हथियापाथर, गोडमाला, भुल, इसमाला व गढद्वारा गांवों में पहुंच कर लोगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. …………………….फोटो-13 डीएमके-55कार्यक्रम में झामुमो महासचिव विजय कुमार सिंह.————————————–बसंत सोरेन ने किया मसलिया क्षेत्र का दौरामसलिया. झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को दौरा कर मतदाताओं से मिल कर जनसंपर्क चलाया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के बागरायडीह, लहरजोडि़या, गोलपुर, विक्रमपुर, पहरूडीह, महुलबोना व जरूवाडीह आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष निशितवरण गोलदार, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री, सोनीकपुर मुर्मू, वासु टुडू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.——————————-निर्दलीय प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरामसलिया . दुमका विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मसलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में दौरा कर मतदाताओं क ो अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री मुर्मू ने प्रखंड क्षेत्र के बेलियाजोड़, मैंसामुगर, आसनसोल, फु टबेडि़या, दतियारपुर, गढ़द्वारा, मोहनपुर व गोडमाला आदि गांवों में बैठक कर समस्या से निजात दिलाने क ा भरोसा दिलाया.
BREAKING NEWS
झामुमो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रतिनिधि, मसलियाझारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय समिति महासचिव विजय कुमार सिंह व जामा के पूर्व विधायक मोहरील मुर्मू ने शनिवार को दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसलिया प्रखंड के गांवों का दौरा कर लोगों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने प्रखंड के दतियारपुर, हथियापाथर, गोडमाला, भुल, इसमाला व गढद्वारा गांवों में पहुंच कर लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement