17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोश अपराधियों ने विक्टा व 60 हजार लूटे

बरहेट : थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर रोड पर फूलभंगा गांव के समीप दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने विक्टा वाहन व 60 हजार रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. अपराधियों ने विक्टा में सवार लोगों के साथ मारपीट भी की. जानकारी के अनुसार, बरहेट प्रखंड परिसर स्थित एफसीआइ […]

बरहेट : थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर रोड पर फूलभंगा गांव के समीप दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने विक्टा वाहन व 60 हजार रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. अपराधियों ने विक्टा में सवार लोगों के साथ मारपीट भी की.

जानकारी के अनुसार, बरहेट प्रखंड परिसर स्थित एफसीआइ गोदाम के प्रबंधक रामकृष्णा दास खाद्यान्न के कुल 60 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे. उन्होंने इसके लिए बरहेट संताली के शिक्षक लक्खीर अंसारी की सवारी गाड़ी विक्टा (जेएच 03-9001) को रिजर्व किया था.

उनके साथ बरहेट के ही सुकुरूद्दीन अंसारी व चालक वसीर अंसारी थे. वाहन जैसे ही फूलभंगा गांव से आगे निकली, जंगल में छिपे चार नकाबपोश अपराधी सड़क पर आ गये. दो अपराधियों के हाथों में रिवाल्वर देख गोदाम प्रबंधक पूरी तरह घबरा गये. इस बीच अपराधियों ने ईंट व पत्थर को सड़क पर रख कर वाहन को रोका और जबरन उसमें सवार हो गये.

इसके बाद अपराधियों ने वाहन में सवार लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ दूरी तय करने के बाद अपराधियों ने गोदाम प्रबंधक श्री दास को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया. कुछ दूर आगे जाने के बाद उन्होंने सुकुरूद्दीन अंसारी व चालक वसीर अंसारी को भी वाहन से उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये.

सुकुरूद्दीन अंसारी ने अपने मोबाइल फोन से घटना की सूचना एक कर्मचारी को दी. इसके बाद कर्मचारी द्वारा तुरंत घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी प्रमुख मार्गो को सील कर दिया.

घटना को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कई स्थानों में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें