दो जुन की रोटी के तलाश में पलायन जारीप्रतिनिधि, दलाहीरोजगार की तलाश में मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकांदा पंचायत के सिंदुरपुर चौलीटाड़ जैसे आदिवासी बहुल गांवों के दर्जनो महिला पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चों को लेकर दो जून की रोटी की खोज में पलायन कर रहे हैं ़रोजगार दिलाने जैसे मनरेगा योजना इन क्षेत्र में मजदूर के लिए झूठे वादे साबित हो रहे हैं ़पलायन इस तरह से जारी रहने पर मत प्रतिशत काफी इन क्षेत्र में कम होने का संभावना हैं ़मजदुर रामेश्वर सोरेन, राजेश मुर्मु, मायनर मुर्मु, सलमा मरांडी फुलकुमारी हैंब्रम ने बताया इन सुदूरवर्ती क्षेत्र में रोजगार का कोई साधन नहीं हैं ़ परिवार के लिए राशन पानी का जुगाड़ करना काफी मुश्किल हो जाता हैं ़ विवस होकर मजदुरी के लिये पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. यहां प्रतिदिन की दर से 180 रुपये तीन किलो चावल एंव सब्जी आदि दिया जाता हैं ़ उस हिसाब से यहां की मजदूरी से ज्यादा मजदूरी मिलती हैं ़ ससमय रुपये भी मिल जाते हैं पलायन से प्रभावित होगा मत प्रतिशतविधानसभा चुनाव को मद्दे नजर देखते कहा जा सकता है,कि मसलिया प्रखंड के विभिन्न बस स्टैंड से प्रतिदिन सौकड़ोंे की सख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं……….फोटो/01 सिदपहाडी वस पड़ाव में पलायन करनेवाले मजदुर ़
BREAKING NEWS
समस्या// पलायन से घट सकती है मत प्रतिशत,
दो जुन की रोटी के तलाश में पलायन जारीप्रतिनिधि, दलाहीरोजगार की तलाश में मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकांदा पंचायत के सिंदुरपुर चौलीटाड़ जैसे आदिवासी बहुल गांवों के दर्जनो महिला पुरुष सहित छोटे छोटे बच्चों को लेकर दो जून की रोटी की खोज में पलायन कर रहे हैं ़रोजगार दिलाने जैसे मनरेगा योजना इन क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement