रानीश्वर . थाना क्षेत्र के दुमका-सिउडी पथ पर पाकुड़तला मोड के पास सड़क दुर्घटना के एक वृद्धा घायल हो गयी थी. उसे सिउडी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. रविवार को वृद्धा पाकुड़तला मोड के पास सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रखा है. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार बांसकुली गांव का है.———————–हाइटेंशन तार से कभी भी हो सकती है दुर्घटनारानीश्वर . मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज परिसर में हाइटेंशन बिजली तार के नीचे से ग्यारह हजार वोल्टवाली बिजली की तार गुजरी है. वहां किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. किसी भी कारण से यदि दोनों तार एक दूसरे के संपर्क में आ जाए तो बढी हादसा हो सकती है. हादसे को बचाने के लिए बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया गया है. कालेज परिसर से होकर मसानजोड पनबिजली केंद का 33 हजार वोल्टवाली बिजली तार सिउडी की ओर गुजरी है. हाल में उसी 33 हजार वोल्टवाले बिजली तार के नीचे से राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का ग्यारह हजारवाली बिजली तार पार किया गया है. दोनों ही तार नंगा है. दोनों तार के बीच सूरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. ——————-फोटो-17 डीएमके/रानीश्वरहाईटेंशन बिजली तार के नीचे से गुजरती ग्यारह हजार की तार
सड़क हादसे में महिला की मौत
रानीश्वर . थाना क्षेत्र के दुमका-सिउडी पथ पर पाकुड़तला मोड के पास सड़क दुर्घटना के एक वृद्धा घायल हो गयी थी. उसे सिउडी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. रविवार को वृद्धा पाकुड़तला मोड के पास सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement