17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को मिला इवीएम संचालन का प्रशिक्षण

रामगढ़ . विधानसभा के मद्देनजर रागमढ़ उच्च विद्यालय मंे दो पालियों में 200 पारा शिक्षकों को मतदान केंद्रों में सफल कार्यान्वयन के लिए पाठ पढ़ाया गया. शिक्षकों को इवीएम संचालन, सील करने, स्टेचरी, नन स्टेचरी, तृतीय पैकेट, खुला पैकेट की जानकारी दी गई. मौके पर गंगाधर राय, संजीव कुमार, गौतम मंडल, जयकिशोर मंडल, सहयोगी सुनील […]

रामगढ़ . विधानसभा के मद्देनजर रागमढ़ उच्च विद्यालय मंे दो पालियों में 200 पारा शिक्षकों को मतदान केंद्रों में सफल कार्यान्वयन के लिए पाठ पढ़ाया गया. शिक्षकों को इवीएम संचालन, सील करने, स्टेचरी, नन स्टेचरी, तृतीय पैकेट, खुला पैकेट की जानकारी दी गई. मौके पर गंगाधर राय, संजीव कुमार, गौतम मंडल, जयकिशोर मंडल, सहयोगी सुनील कुमार आदि मौजूद थे……………………………..फोटो:रामगढ़……………………………………श्रीमद्भागवत कथा का समापनरामगढ़ . अमड़ापहड़ी प्रखंड के अमड़ापहाड़ी मनीधाम में सात दिनों हो रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन व कलश विसर्जन के साथ किया गया. समापन समारोह में108 महिलाओं ने माथे पर कलश यात्रा कर सरोवर में विसर्जन कर दिया. कथा के मुख्य आयोजक भीमकरण शर्मा, हरियर मंडल, खगेश मंडल आदि उपस्थित थे…………………………फोटो: रामगढ़…………………………………..11 बजे के बाद खुला बुधूडीह स्कूलरामगढ़ . रामगढ़ में इनदिनों देहात व सुदूर इलाकों में स्कूल देर से खुल रहे हैं व समय से पहले बंद हो रह े है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को स्कूल में न शिक्षक थे ना ही छात्र थे. वहं पिडांरी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 10:15 बजे तक शिक्षक नहीं पहुंचे. छात्र शंभु मांझी, रमेश राय, संतोष मांझी ने बताया कि प्रधानाध्यापक आशेक झा हर दिन 11 बजे आते हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय बोकना में 11 बजे तक ना ही छात्र व ना ही शिक्षक पहुंचे थे. बीइइओ ने इस बावत में कहा कि मामले की जांच की जायेगी………………………………फोटो: रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें