23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं चितरागडि़या व हाटपाड़ावासी

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाचितरागडि़या व बेनागडि़या हाटपाड़ा के ग्रामीण पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं़ खादान क्षेत्र होने के कारण अधिकांश कुआं व चापाकल का जल स्तर नीचे जाने से सुख गया है़ लोग आज भी पोखरा का पानी पीने को विवश हैं़ वर्ष 2011 में विधायक निधि द्वारा चितरागडि़या व हाटपाड़ा में 15-15 […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाचितरागडि़या व बेनागडि़या हाटपाड़ा के ग्रामीण पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं़ खादान क्षेत्र होने के कारण अधिकांश कुआं व चापाकल का जल स्तर नीचे जाने से सुख गया है़ लोग आज भी पोखरा का पानी पीने को विवश हैं़ वर्ष 2011 में विधायक निधि द्वारा चितरागडि़या व हाटपाड़ा में 15-15 लाख रुपये के लागत से बनी डीप बोरिंग व बिछी पाइप लाइन बेकार पड़ी हुई है़ ग्रामीणांे के अनुसार आधे अधूरे पाइप लाइन के कारण पानी नहीं मिलता है़ क्या कहते हैं ग्रामीण:-सपन मंडल- पानी की समस्या के कारण 15 वषार्ें से साइकिल द्वारा पोखरा का पानी विभिन्न घरों में पहुंचाते हैं़ जिससे 200-250 रुपये की आमदनी हो जाती हसुशील मंडल पेयजल की समस्या के कारण पोखरा का पानी उबाल कर पीना पड़ता है़ हाटपाड़ा में बने टंकी व डिप बोरिंग पाइप लाइन खराब रहने के कारण बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है़ दिलीप जायसवाल यहां के ग्रामीणांे को पोखरा का पानी पीने के अलावे अन्य कोई विकल्प नहीं है. यहां बने टंकी व बिछे पाइप लाइन खराब पड़ी हुई है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है़ कहते हैं पंचायत के मुखिया मुखिया सोमलाल हेंब्रम का कहना है कि विधायक निधि द्वारा निर्मित 3 मे से 2 डिप बोरिंग व बिछे पाइप लाइन खराब हैं, चितरागडि़या व हाटपाड़ा के ग्रामीण पोखरा का पानी पीने को विवश हैं, दो बार ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण पंचायत सचिवालय का घेराव किया़ जिसकी सूचना उच्चाधिकारी को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई़ ——————–फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें