22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात हमलावारों ने तीर से किया वार

व्यवसायी के जबड़े के पास लगी तीरबाल-बाल बचा, सदर अस्पताल में भरती—————प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ थाना क्षेत्र घाघरी पुल के पास मोहबन्ना हाट से हाट कर लौट रहे व्यवसायी विकास साह को अज्ञात हमलावरों ने तीर चला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीर विकास साह के जबड़े और कान के बीच में लगी है. जानकारी […]

व्यवसायी के जबड़े के पास लगी तीरबाल-बाल बचा, सदर अस्पताल में भरती—————प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ थाना क्षेत्र घाघरी पुल के पास मोहबन्ना हाट से हाट कर लौट रहे व्यवसायी विकास साह को अज्ञात हमलावरों ने तीर चला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीर विकास साह के जबड़े और कान के बीच में लगी है. जानकारी के अनुसार विकास साह की हालत गंभीर है. विकास साह बंदरजोरा गांव का रहने वाला है. परिजनों द्वारा थाना को सूचना दी गयी है. परिजनों ने घायल विकास साह को दुमका अस्पताल में भरती कराया है. खून से लथपथ चेहरे में धंसे तीर को पकड़ कर विकास जब अस्पताल में गाड़ी से उतरें, तो उन्हें फौरन ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. तकरीबन दो फुट लंबे नुकीले तीर का पूरा अगला हिस्सा उनके गर्दन के ऊपर तथा जबड़े व कान के बीच धंस गया था. उनके जख्म से लगातार खून निकल रहा था.——————-फोटोतीर ——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें