प्रतिनिधि, दुमकाविधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे झामुमो नेताओं ने मंगलवार को मसलिया प्रखंड के सीतपहाड़ी मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया. प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में गुमरो, मसानजोर एवं कुंजवनी पंचायत क े कुल 14 बूथों के बूथ सदस्य उपस्थित थे. सम्मेलन में छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड का विकास जनता चाहती है और विकास के प्रति 14 महीने में अपनी सकारात्मक सोच को झामुमो ने जमीन पर उतारा है. सम्मेलन में गुमरो व बुंजबना के युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें झाविमो के राम मरांडी, निर्मल मुर्मू,अजीत मुर्मू, सरेश भंडारी, सुशील मरांडी, बाबुसल हेंब्रम, श्रीकांत बास्की, बबई मरांडी, अजीत हेंब्रम, बीजेपी के फटीक कुमार शर्मा, राजकिशोर झा, लुखीराम हांसदा एवं अन्य शामिल थे. मौके पर छात्र मोरचा के केंद्रीय समिति सदस्य चमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष निसिंत वरण गोलदार, प्रखंड प्रमुख सोनी क पूर मुर्मू ,मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र गंधर्व आदि उपस्थित थे…………………………….फोटो11 डीएमके : जेएमएमपार्टी की सदस्यता ग्रहण करते कार्यकर्ता.
चुनाव// झामुमो का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
प्रतिनिधि, दुमकाविधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे झामुमो नेताओं ने मंगलवार को मसलिया प्रखंड के सीतपहाड़ी मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया. प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में गुमरो, मसानजोर एवं कुंजवनी पंचायत क े कुल 14 बूथों के बूथ सदस्य उपस्थित थे. सम्मेलन में छात्र मोरचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement