प्रतिनिधि, दुमकाजिला क्रि केट संघ द्वारा स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को ए टीम ग्राउंड में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय बनाम संत जेवियर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें संत जेवियर्स कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें अमन सिंह ने 54, विशाल राउत ने 44 और सूरज पाठक ने 34 रन बनाये. संत जेवियर्स कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनय सोरेन व संतोष ने 2-2 और रोहित ने एक विकेट लिया. जवाबी पारी में संत जेवयिर्स कॉलेज 12.3 ओवर में 27 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज पाठक और बंटी ने तीन-तीन विकेट तथा संदीप और अमन सिंह ने एक-एक विकेट ने लिया. मैन ऑफ द मैच सूरज पाठक रहे, जिन्होंने 34 रन बनाये तथा 3 विकेट भी झटक कर हरफनमौला प्रदर्शन किया. खेल समाप्त होने के पश्चात् खिलाडि़यों द्वारा वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया. मौके पर राजीव नयन पाठक, प्रदीप्त मुखर्जी, कु णाल दास, अजय पाठक, सुभोजित साह, रोहित तिवारी, उमेश राउत, मनोज, रंजीत, बादल, रवि, राजेश झा, सुमित, उत्तम आदि उपस्थित थे.———————-फोटो11 डीएमके -क्रिकेट
BREAKING NEWS
सिदो कान्हू हाईस्कूल ने संत जेवियर्स को किया पराजित
प्रतिनिधि, दुमकाजिला क्रि केट संघ द्वारा स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को ए टीम ग्राउंड में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय बनाम संत जेवियर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें संत जेवियर्स कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement