10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दंपति में सुलह के बाद विदाई

दुमका : महिला कोषांग में रविवार को नौ मामलों में छह की सुनवाई हो सकी तथा चार दंपति को राजी-खुशी से सुलह कराते हुए विदा कराया गया. पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अधिकांश मामले प्रताड़ना से संबंधित ही थे. तीन मामले दूसरी शादी से जुड़ा हुआ था. जरमुंडी के […]

दुमका : महिला कोषांग में रविवार को नौ मामलों में छह की सुनवाई हो सकी तथा चार दंपति को राजी-खुशी से सुलह कराते हुए विदा कराया गया. पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अधिकांश मामले प्रताड़ना से संबंधित ही थे. तीन मामले दूसरी शादी से जुड़ा हुआ था.

जरमुंडी के मेघा गांव की शोभा देवी ने कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में रहने वाले अपने पति सोनू कुमार राणा पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाया था और महिला थाने में शिकायत की थी. कोषांग ने इनकी काउंसलिंग कर दोनों को रजामंदी से विदा कर दिया. मसलिया की शफीना बीवी व श्रीअमड़ा के शफरुद्दीन अंसारी के मामले में भी सुलह हो गया.

कोषांग में सुनवाई के दौरान उसने शफीना को भी साथ रखने की बात कही. इसी तरह रसिकपुर ग्वालपाड़ा की कारी देवी व प्रदीप मिस्त्री तथा हंसडीहा महेशपुर की पिंकी देवी व बड़हौना-गोड्डा के सुरेंद्र कापरी के मामले को भी सुलझा दिया गया. दो मामलों में अगली तारीख तय की गयी, जबकि दो अन्य मामलों में एक पक्ष उपस्थित नहीं रहा.

एक मामला में न्यायालय में विचाराधीन रहने की वजह से सुनवाई नहीं हुई. महिला कोषांग की इस बैठक में अधिवक्ता किरण तिवारी, वीणा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बबीता अग्रवाल, रेहाना खातून, मेरीनीला मरांडी, डॉ सुमन सिंह, शैलेंद्र कुमार सिन्हा व एसटी-एससी थाना के थाना प्रभारी योगेश्वर उरांव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें