14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी से चोरी किया गया ट्रक दुमका में बरामद, एक गिरफ्तार

दुमका : गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सरोज कुमार ने पश्चिम बंगाल से चोरी किये गये एक ट्रक को बरामद कर लिया है तथा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पश्चिम बंगाल से आयी पुलिस को सौंप दिया है. पश्चिम बंगाल के कुलटी थाना के नियामतपुर के मुनिलाल सिंह ने 24 अप्रैल […]

दुमका : गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सरोज कुमार ने पश्चिम बंगाल से चोरी किये गये एक ट्रक को बरामद कर लिया है तथा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पश्चिम बंगाल से आयी पुलिस को सौंप दिया है.

पश्चिम बंगाल के कुलटी थाना के नियामतपुर के मुनिलाल सिंह ने 24 अप्रैल को ट्रक डब्ल्यूबी 37 ए 6605 के चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया था. ट्रक मालिक को सूचना मिली थी कि दुमका के बाबूपुर स्थित यूनीवर्सल आटो सेंटर गैराज में ट्रक डब्ल्यूबी 37 ए 6605 खड़ा है. ट्रक मालिक ने दुमका मुफस्सिल थाना पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके साथ सूरज प्रसाद को गिरफ्त में लिया. पूछताछ में सूरज प्रसाद ने बताया कि वह हैमूमेन कोलियरी नियामतपुर का रहने वाला है और वर्त्तमान में लखीकुंडी में अशोक जायसवाल के यहां मुंशी का काम करता है.

महारो मोड़ में यादव नाम के व्यक्ति से उक्त ट्रक का सौदा साढ़े तीन लाख रुपये में उसने तय किया था तथा दो लाख रुपये देकर र्टक को बाबुपुर गैराज में रखा था. बंगाल पुलिस की टीम ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चोरी के मामले में सूरज प्रसाद को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें