दुमका : उपराजधानी दुमका में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डीसी चौक पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से सिकंदर रजक के नेतृत्व में सतीश चंद्र शिंकू, कृष्णा दास, शैलेंद्र कुमार, रामप्रीत रजक, रामपत रविदास, राजकिशोर मेहरा, राधा हरिजन, सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजेश यादव, शंकर पासवान, महेश्वर प्रसाद दास, जगनारायण दास आदि ने माल्यार्पण किया.
वहीं हाड़ी विकास मंच की ओर से प्रभातफेरी निकाली गयी. मंच के सदस्यों ने डॉ आंबेडकर के जीवन में प्रकाश डालकर उनके बताये रास्ते पर चलने का निर्णय लिया. इस अवसर पर राजू हरि, मनोज कुमार हरि, प्रकाश हरि, बादल हरि, नारायण हरि, सुशील हरि, विशाल हरि, सामू , सीताराम, संजय मोहन, मनोज आदि उपस्थित थे.
नगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में डॉ भीम राव अम्बेदकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्र म की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने की. इस अवसर पर वलाय चंद्र लायक, महिला नगर अध्यक्षा छवि दास, छवि बागची, पुष्पा हिम्मतसिंहका, पवन हिम्मतसिंहका, ओम प्रकाश चौधरी, संजय दास आदि उपस्थित थे. तुरी -मिर्धा जाति उत्थान समिति के सदस्यों ने भी ढोल व नगाड़ा के साथ प्रभात फेरी निकाली.
यज्ञ मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर नेतलाल मिर्धा, जिला सचिव रंजीत तुरी, संयुक्त सचिव तुलसी मिर्धा, पिंकु मिर्धा, रामचंद्र मिर्धा, संजीत मिर्धा, विमल मिर्धा, जिला परिषद् सदस्य सुनीता देवी, हरिदासी मिर्धा, दिलीप मिर्धा, शोभा देवी, राधेश्वर देवी, राजन, हरे कृष्णा मिर्धा, सिकंदर मिर्धा, कालीपद मिर्धा, नागेश्वर मिर्धा, किशन मिर्धा आदि उपस्थित थे.