बासुकिनाथ : आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार करने के लिए नरेंद्र मोदी बासुकिनाथ में 15 अप्रैल को जनसभा करेंगे. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जनसभा में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार को अधिकारियों ने सभास्थल का निरीक्षण किया. अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ संजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षक महाबीर खेरवार, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने शनिवार को नमो के सभास्थल का निरीक्षण किया.
डीएसपी श्रीवास्तव ने कहा कि नमो की सभा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. बासुकिनाथ बस स्टैंड को हेलीपैड के लिए उपयुक्त माना. नगर पंचायत बासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी से हेलीपैड के लिए एनओसी लेने की बात कही. हलांकि सरडीहा मैदान को भी हेलीपैड लिए अधिकारियों ने निरीक्षण किया. हेलीपैड व सभास्थल के आसपास सुरक्षा मापदंड की बारिकी से निरीक्षण किया गया.
औपचारिक बैठक की
जरमुंडी थाना में अधिकारियों व भाजपा नेता के बीच औपचारिक बैठक हुई. एसडीओ सुधीर कुमार व डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भाजपा नेता सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, लोकसभा चुनाव प्रभारी मध्य प्रदेश के बीडी शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता आदि से नमो की सभा से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुल कर चर्चा की.