11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के जामा में विधायक बादल पत्रलेख के बाॅडीगार्ड के घर चोरी

दुमका : जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाडी में गांव में मध्य रात्रि के बाद एक घर मे भीषण चोरी हो गयी है. गृहस्वामी मुकेश कुमार साह झारखण्ड पुलिस का जवान है. वह विधायक बादल पत्रलेख के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत है, जबकि उसका भाई नरेश कुमार साह आईटीबीपी का जवान है. घर के दोनों […]

दुमका : जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाडी में गांव में मध्य रात्रि के बाद एक घर मे भीषण चोरी हो गयी है. गृहस्वामी मुकेश कुमार साह झारखण्ड पुलिस का जवान है. वह विधायक बादल पत्रलेख के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत है, जबकि उसका भाई नरेश कुमार साह आईटीबीपी का जवान है.

घर के दोनों पुरुष सदस्य ड्यूटी की वजह से घर से बाहर थे, घर मे रात के वक्त दोनों की पत्नी और बच्चे थे. चोरों ने एक कमरे के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. महिलाएं जिस कमरे में सोईं थी, उस दूसरे कमरे को चोरोंने बाहर से बन्द कर दिया था.

चोरों ने लगभग 10 भर सोना, 50 भर चांदी और नगदी की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर जामा थाना प्रभारी फगुनी पासवान अहले सुबह पहुंचे. बाद में डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया. चोरों ने इससे पहले एक और दुकान में चोरी करने की असफल कोशिश की थी. चोरों की संख्या पांच से सात बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें