दुमका : रामगढ़ के मोहबना में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी का काम करने वाला बिहार के जमुई जिले के करहरीटांड के अजय पासवान ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया. घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अजय पासवान ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में उतर गयी. घबराकर वह ट्रैक्टर से कूद गया और ट्रॉली के नीचे दब गया. बुरी तरह जख्मी हो जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी.