20 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप
बासुकिनाथ : विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ के विद्युत फीडर के समक्ष नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. सामाजिक कार्यकर्ता बमबम पंडा के नेतृत्व में ग्रामीण कैलाश साह, अमरनाथ पंडा, नकुल पंडा, पिंकू पंडा, मुनकी बाबा, राजकुमार साह, उमेश पंडा, गोपाल साह, सोमनाथ यादव आदि ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की. बता दें कि 20 घंटे से नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है.
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग यदि नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो ग्रामीण बाध्य होकर सड़क पर उतरेंगे. नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा ने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से बासुकिनाथ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की बात कही.