इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बोर्ड व वाई-फाई लगाने का निर्णय
दुमका : बदलते दौर के साथ संताल परगना महाविद्यालय को भी हाइटेक बनाने की कवायद कॉलेज प्रबंधन कर रहा है. चंद दिनों बाद कॉलेज की दीवारों पर नोटिस देखने को नहीं मिलेंगी. नोटिस जारी नहीं करने की शिकायत भी दूर की जायेगी. कॉलेज प्रबंधन ने पूरे कैंपस में चार स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बोर्ड लगाने का फैसला किया है. इसके लिए जगह भी चिह्न्ति कर लिए गये हैं. जल्द ही इसे लगवाया जायेगा.