ePaper

Dhanbad News: निगन चुनाव में हर सीट जीतनी है, मतभेद छोड़कर एकजुट हों कार्यकर्ता : आदित्य

26 Jan, 2026 1:25 am
विज्ञापन
Dhanbad News: निगन चुनाव में हर सीट जीतनी है, मतभेद छोड़कर एकजुट हों कार्यकर्ता : आदित्य

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का धनबाद में भव्य स्वागत. न्यू टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं में भरा जोश.

विज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का रविवार को धनबाद महानगर जिला की ओर से भव्य स्वागत किया गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर गाजे- बाजे, आतिशबाजी और फूल-मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया. इसके बाद न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने संगठन की मजबूती पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भाजपा एक-एक कार्यकर्ता के खून पसीने से सींची गयी पार्टी है. संगठन ही हमारी ताकत व पहचान है. निगम चुनाव सामने है. हमें हर हाल में हर सीट जीतनी है. इसके लिए कार्यकर्ता आपसी मतभेद छोड़कर एकजुट हों. हमें जाति और धर्म में नहीं बंटना है. हमारी जाति कमल छाप है और धर्म भाजपा है. एक रूपता बनाकर एक नाम पर सहमति बनानी होगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे और उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू ने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार दलीय नगर निगम चुनाव कराने से डरती है. झारखंड में एक गैरजिम्मेदार सरकार बन गयी है. विकास के कार्य ठप हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गैर दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराकर गड़बड़ी की तैयारी की जा रही है. भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर मुस्तैद रहेंगे और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संथाल परगना में बड़े पैमाने पर आदिवासी और मूलवासी की जमीन पर कब्जा हो रहा है. गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के अनुसार एसआइआर के माध्यम से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जायेगा. कार्यक्रम में सांसद ढुलू महतो ने कहा कि यह आयोजन संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के उत्साह का जीवंत उदाहरण है. पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने इसे संगठन की एकजुटता का प्रतीक बताया. विधायक राज सिन्हा. झरिया विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है.

जगह-जगह हुआ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

प्रभातम मॉल के पास धनबाद विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया, जबकि मेमको मोड़ पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में. वहीं भूइफोड़ मंदिर से पहले धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय के नेतृत्व में श्री साहू का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने की. संचालन मानस प्रसून ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह. प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, राजकुमार अग्रवाल, रूपेश सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, रमेश राही, प्रियंका पाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, मोहन कुंभकार, धनेश्वर महतो, सत्येंद्र मिश्रा, शेखर सिंह, वीरेंद्र हांसदा, विष्णु त्रिपाठी, अजय निषाद, महेश पासवान, पंकज सिन्हा, नरेंद्र त्रिवेदी, रीता यादव, प्रियंका देवी ,अभिमन्यु कुमार व महावीर पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ASHOK KUMAR

लेखक के बारे में

By ASHOK KUMAR

ASHOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें