24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:हम तो जलते दीप हैं प्रभु यीशु के…

हिल कॉलोनी स्थित संत अंथोनी चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का बैच लगा कर सम्मानित किया गया.

धनबाद.

हिल कॉलोनी स्थित संत अंथोनी चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सभी महिलाओं को गुलाब पुष्प एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का बैच लगा कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने ””हम तो जलते दीप हैं यीशु की ज्योति के… ” गीत गाकर ईश्वर को आज के विशेष दिन के लिए धन्यवाद दिया. ज्योति तिर्की ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है. आज कई क्षेत्रों में महिलाएं कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. आज की महिलाएं जागृत हैं और विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व भी कर रही हैं. सभा को संबोधित करते हुए फादर आमातुस कुजूर ने कहा कि आज महिलाओं के लिए एक विशेष दिन है. सबसे पहले परम पिता ईश्वर ने मरियम को प्रभु यीशु की मां होने का गौरव प्रदान कर महिलाओं का सम्मान किया. आज हमें खासकर तीन बिंदुओं महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता तथा महिलाओं को समान अधिकार, पर चर्चा करने की आवश्यकता है. हम भी महिलाओं को समानता का अधिकार दें, उनका सम्मान करें तथा ईश्वर की बनाई गई इस सुंदर कृति का पूरे दिल से सम्मान करें. अंत में फादर अमातुस कुजूर एवं कार्मेल स्कूल की सिस्टर आमला ने एस्थर किंडो, सरिता मिंज, शांति सोए एवं सुनीता सुरीन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन सरोज पन्ना ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, जोसेफ डाहंगा, एतवा टूटी, अनिल कुजूर, गुलाब पीटर सुरीन आदि का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें