कोयला व्यवसायी सह युवा समाजसेवी एलबी सिंह के आह्वान पर मंगलवार को धनबाद में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में भारी संख्या में शामिल युवा जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. यात्रा कुसुम विहार से शुरू होकर सरायढेला, बिग बाजार, रणधीर वर्मा चौक, बरमसिया फाटक, मनइटांड़ और धनसार होते हुए बैंक मोड़ पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली है, इसके पीछे हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की अनगिनत बलिदान है. इसलिए इसे संजोना, सभी नायकों का सम्मान करना और इसका महत्व आने वाली पीढ़ियों को सिखाना हमारा कर्तव्य है. श्री सिंह ने कहा कि तिरंगा सिर्फ हमारे देश की पहचान नहीं, बल्कि यह हमारे संघर्ष, एकता और समर्पण का प्रतीक है. हमें इसकी शान को बनाये रखना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने घर व कार्यालयों पर तिरंगा लहरायें. उन्होंने धनबाद के युवाओं से अपील की कि वे देश के विकास और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करें. उन्होंने कहा कि आज की इस रैली ने उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि धनबाद के युवा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते है और वह खुद यहां के युवाओं के भविष्य के प्रति सजगतापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई लोगों का उत्साह बढ़ता गया. यात्रा के समापन पर बैंक मोड़ पर भारी संख्या में लोगों ने एक साथ मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है