Dhanbad News: राजगंज के अखाड़ा जुलूस में हजारों लोगों ने भाग लिया. दुर्गा वाहिनी दल की सदस्यों ने आकर्षक खेल प्रदर्शन किया. युवा दल का हैरतअंगेज अखाड़ा देखकर लोग हतप्रभ हो गये. जुलूस में राम दरबार, राधा कृष्ण, हनुमान व राक्षसों की टोली की झांकी आकर्षक रही. जुलूस में कतरास इंस्पेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, थानेदार अलिशा कुमारी, बजरंग बली दल राजगंज के संस्थापक सदस्य गोपाल प्रसाद साव, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर किशोर महतो, प्रमोद कुमार चौरसिया, व्यास राय व पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. सफल बनाने में अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया, सचिव अजय दे, मनोज सिंह, संदीप अग्रवाल, संतराम जायसवाल, विनोद दे, अजय चौरसिया, सुशील चौरसिया, दीपू दे, राजू कुम्हार, अजय चौरसिया, हरि विश्वकर्मा, नरेश निराला, जीतेश, उज्ज्वल, सुनील, निखिल, पीताम्बर, पवन पाल, राॅकी, अमित, संतोष, पिंटू आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है