धनबाद.
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआइएम) समेत अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चरणबद्ध तरीके से गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग कार्य में तेजी लाने व चिकित्सा सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति, रैंप निर्माण, मॉड्यूलर ओटी, लिफ्ट, मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल आदि को दुरुस्त करने तथा कैथलैब में चिकित्सीय सेवा शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने को कहा. उपायुक्त ने उक्त मिशन के तहत निर्मित हेल्थ सब सेंटरों की जांच कर एक सप्ताह में हैंडओवर करने का निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, सीएम हॉस्पिटल मेंटेनेंस योजना आदि की समीक्षा की. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया, डॉ राजकुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जेबीवीएनएल के कार्यपालक विद्युत अभियंता शिवेंद्र कुमार आदि शामिल थे.निरसा में बने नये स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी को शिफ्ट करें
उपायुक्त ने निरसा में निर्मित 100 बेड के मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की व्यवस्था दुरुस्त कर वर्तमान में संचालित सीएचसी को उसमें शिफ्ट करने का निर्देश दिया. कहा कि यहां पानी की समस्या को लेकर चिकित्सा सेवा शुरू नहीं होना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है.बैठक के लिए पहुंचे एमओआइसी को लौटाया गया
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के एमओआइसी को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया था. तय समय पर दिन के 11 बजे सभी एमओआइसी समाहरणालय पहुंचे थे. लेकिन करीब आधा घंटा के इंतजार के बाद सीएस ने सभी को लौट जाने काे कहा. ऐसे में उन्हें जहां परेशानी हुई, वहीं उनके स्वास्थ्य केंद्रों में पहली पाली में चिकित्सा सेवा भी प्रभावित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है