Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड के एलाकेंद गांव स्थित मांझी थान के समीप आदिवासी समाज ने शुक्रवार को करम डाल की पूजा की. प. बंगाल के गुरु बाबा मानिकलाल टुडू ने दलबल के साथ पहुंच कर विधि विधान के साथ करम डाल की पूजा की. महिला व पुरुषों ने ढोल-नगाड़े के साथ पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. बताया जाता है कि गांव में एक साथ तीन व्यक्तियों की मृत्यु होने पर समाज के मुताबिक कोई पूजा पाठ नहीं होती है. जब तक गांव में करम डाल की पूजा नहीं की जाती है, कोई पूजा नहीं होती है. मौके पर माझी हड़ाम कृष्णा हेंब्रम, नाइकि हड़ाम मानू मांझी, दुर्गा मुर्मू, उकिल सोरेन, कार्तिक हेंब्रम, जेएमएम के रतिलाल टुडू, मुनीलाल हांसदा, गणेश बाउरी, मुखिया मनोज मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

